Apple के डुबलीकेट ऐसेसरीज बेचने वालों पर पुलिस का डंडा, चार दुकानदारों को किया गिरफ्तार

नागपुर: दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल के प्रोडक्ट का डुबलीकेट बनाकर बेचने वाले दुकानदारों पर पुलिस का डंडा चला है। पुलिस ने सीताबर्डी स्थित चार दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 87,59 लाख का सामना जब्त किया है। वहीं चारों दूकान मालिकों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजय शीतलदास माखीजानी (43, साई सरण, जरीपटका), भूषण राधाकिशन गेहानी (52, सेतिया चौक, जरीपटका), मनोज रमेशलाल धनराजानी (49, कुंभकॉलनी, जरीपटका) और साहिल विनोदकुमार बजाज (21, राष्ट्रभाषा रोड, हिंदनगर, जरीपटका) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, एप्पल कंपनी के कर्मचारी यशवंत शिवजी मोहिते (42, प्राजक्ता हाऊसिंग सोसाइटी, नेरुल, मुंबई) को सीताबर्डी बाजार के मोदी नंबर तीन में कुछ दुकनों में एप्पल के चार्जर, एडैप्टर, डाटा केबल। मैक बुक, केस, कवर का डुबलीकेट बनाकर उसे होलसेल और चिल्लर में बेचने की जनाकारी मिली। इसको लेकर उन्होंने सीताबर्डी पुलिस में शिकायत दर्ज कराइ। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मोदी नबर तीन के चार दुकानों वाइट हॉउस, श्री गणेश मोबाइल, प्रथम मोबाईल और लक्ष्मीनारायण मोबाइल पर छापा मारा। इस दौरान पुलिस को चारों दुकानों में एप्पल के विभिन्न उत्पादों का डुबलीकेट माल वहां मिला।
पुलिस ने वाइट हॉउस नाम की दूकान से 4,347,100, गणेश मोबाइल से 590,300, प्रथम मोबाइल से 1,478,600 और लक्ष्मी नारायण मोबाइल से 234,600 लाख कुल 87,59,000 का सामान जब्त किया। एप्पल कम्पनी के अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

admin
News Admin