वांटेड समीर स्टाइलो के जन्मदिन बधाई के लगे पोस्टर, पोक्सो एक्ट के तहत मामला है दर्ज

नागपुर: युवती के साथ छेड़छाड़ और धमकी देने के मामले में फरार चल रहे समीर स्टाइलो के समर्थन में पोस्टर लगने का मामला सामने आया है। मध्य नागपुर के गोलीबार चौक पर यह पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में समीर स्टाइलो को जन्मदिन की बधाई दी गई है। बंगाली पंजा व मित्र परिवार की तरफ से यह पोस्टर लगाया गया है।
ज्ञात हो कि,

admin
News Admin