राजीव नगर युवक हत्याकांड: सुपारी देकर करवाई हत्या! पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लिया

नागपुर: एमआईडीसी थाना अंतर्गत राजीव नगर चौक पर हुए हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। सूत्रों की माने तो सुप्रीरी देकर यह हत्याकांड कराया गया है। इस मामले में सुपारी देने वाले आरोपी की भी पहचान कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सुपारी देने वाला मृतक और घायल युवक का परिचित है। इसी के साथ वह भी राजीव नगर परिसर में रहता है। वहीं इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
ज्ञात हो कि, 16 अगस्त की रात में राजीव नगर चौक पर दो युवक़ो पर कर से आए हथियार बंद लोगों ने हमला कर दिया था। इस हमले में राकेश मिश्रा की मौत हो गई। वहीं उसका साथी रवि बच्चन जयसवाल गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे इलाज के लिए लता मंगेशकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वारदात के बाद पुलिस को दिए बयान पर घायल रवि ने परिसर में रहने वाले दो अपराधियों पर हमला इस वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है। रवि ने बताया, "पास ही के कार्तिक नगर में रहने वाले अपराधी अर्जुन रामा दांडेकर और गणेश रामा दांडेकर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया।" उन्होंने आगे कहा, "मृतक राकेश मिश्रा का दो महीने पहले दोनों आरोपियों के पिता से झगड़ा हुआ था, और इसी का बदला लेने के लिए आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था।"
इस वारदात के बाद दोनों भाई फरार हैं। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य दोनों आरोपी 2020 में हत्या के एक मामले में जेल से बाहर आये हैं। इसके बाद आरोपी अर्जुन गढ़चिरौली जिले में रहने चला गया। गणेश यहां अपने माता-पिता के साथ रहता था। उसके खिलाफ एक साल पहले वाठोड़ा थाने में लूट का एक मामला भी दर्ज होने की जानकारी है।
तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया
सुपारी के आधार में की गई हत्या की आशंका के बाद पुलिस ने अपनी जांच और तेज कर दी है। इसी के तहत पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है। हालांकि, अभी भी दोनों दांडेकर भाई फ़िलहाल फरार है। पुलिस लगातार आरोपियों की खोज कर रही है।

admin
News Admin