RTE Scam: पुलिस ने दो अभिभावकों को किया गिरफ्तार, मुख्य अपराधी अभी भी फरार

नागपुर: नागपुर के सीताबर्डी और सदर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर धंतोली स्थित उस कार्यालय को छापामार कर सील किया है जहां पर फर्जी दस्तावेज तैयार किए जाते थे. आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए अभिभावक इस कार्यालय में फर्जी दस्तावेज प्राप्त कर रहे थे. तो वहीं सदर और सीताबर्डी पुलिस थाना अंतर्गत दो अभिभावकों को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है.
आरटीई के तहत स्कूलों में प्रवेश पाने के लिए अभिभावकों ने फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर अपने बच्चों का दाखिला करवाया था. इस मामले में शिक्षण अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने सीताबर्डी और सदर पुलिस थाना अंतर्गत दो अलग-अलग मामलों में 19 अभिभावकों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए थे. हालांकि मामला दर्ज होते ही ये सभी अभिभावक भूमिगत हो गए. तो वही इस मामले में फर्जी दस्तावेज बनाने वाले एजेंट शाहिद शरीफ का नाम सामने आया है. और जब तक पुलिस उसे गिरफ्तार करती वह भी गायब हो गया.
पुलिस ने धंतोली स्थित उसके कार्यालय की पहचान कर उसे सीज किया है. सीता बर्डी पुलिस ने इस मामले में बुधवार को मानकापुर से एक अभिभावक शाम शंकर पांडे को गिरफ्तार किया है. तो वहीं सदर पुलिस भी इससे पहले रामेश्वरी परिसर में रहने वाले अभिभावक राजेश बुआडे को गिरफ्तार कर चुकी है. संवेदनशील मामला होने के चलते इसकी जांच के लिए दो विशेष टीमों का गठन किया गया है और आने वाले दिनों में इस मामले में आरोपियों की संख्या भी बढ़ने की संभावना पुलिस व्यक्त कर रही है.

admin
News Admin