तेज रफ़्तार से दौड़ रही इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को मारी टक्कर दो की मौत

वाशिम- सड़क पर फ़र्राटें से दौड़ती एक इनोवा कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी.इस दुर्घटना में जहां कार के सामने के हिस्से के परख़च्चे उड़ गए तो वही कार में सवार दो लोगों की घटनस्थल पर ही मौत हो गयी.नागपूर- औरंगाबाद महामार्ग पर जऊलका पुलिस थाना अंतर्गत उमरदरी के पास यह हादसा हुआ.हादसे के तहत सड़क किनारे खड़े ट्रक को वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी.तड़के 3 बजकर 45 मिनट के दरमियान यह हादसा हुआ.जिसमे पुणे निवासी 34 वर्षीय सुभाष हिंगे और 33 वर्षीय संपत शिंदे की घटनस्थान पर ही मौत हो गयी.जबकि इसी कार में मौजूद दो अन्य लोग जख्मी हुए है.घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

admin
News Admin