सड़क किनारे खड़ी एसटी बस को ट्रैवल्स बस ने पीछे से मारी टक्कर

नागपुर-उमरेड रोड पर पांच गांव के पास एक एसटी बस को ट्रैवल्स बस ने पीछे से टक्कर मार दी.इस घटना में 10 से 12 लोग मामूली जख़्मी हुए है.मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह साढ़े 11 बजे के दौरान की यह घटना है.भिवापुर से नागपुर की ओर आ रही एसटी बस पांचगांव बस स्टैंड के पास सवारियों को बस में बैठाने के लिए रुकी थी.इसी बीच पीछे से आ रही एक ट्रैवल्स बस ने पीछे से सड़क किनारे खड़ी बस को टक्कर मार दी.टक्कर मारने के बाद ट्रैवल्स बस सड़क किनारे दूसरे साइड पर उतारकर गड्ढे में जा गिरी।इस घटना में ट्रैवल्स बस में सवार करीब 10 से 12 यात्री मामूली जख़्मी हो गए.जबकि एसटी बस में सवार एक 12 वर्षीय छात्रा मामूली जख़्मी हुई है.इस मामले में पुलिस ने ट्रैवल्स बस के ड्राइवर को गिरफ़्तार किया है.

admin
News Admin