सड़क पर दौड़ती बस फुटपाथ से उतरकर 20 फिट गहरे में गिरी,कई यात्रियों को गंभीर चोटें आयी

नागपुर- नागपुर जिले के हिंगणा थाने के तहत आने वाले पेण्ड्री गांव के चकरी घाट में एक निजी ट्रेवल्स बस सड़क से नीचे उतर कर 20 फिट गहरे ढ़लान में गिर गई.इस घटना में बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए है.यह नागपुर से वर्धा की ओर आ रही थी.बताया जा रहा है की ड्राइवर का वाहन से कंट्रोल हटने के बाद वह सड़क से नीचे उतरा आयी और 20 फिट गहरे ढलान में जा गिरी।दुर्घटना के समय बस में 30 से 35 यात्री सवार थे.यह बस एक निजी ट्रेवल्स की बताई जा रही है.सभी यात्री पिकनिक मनाने बोर धरण की ओर जा रहे थे.दुर्घटना की जानकारी मिलने के पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बचाव कार्य करते हुए यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया.इस दुर्घटना में कई लोगों को गंभीर चोटें आयी है.

admin
News Admin