महिला छेड़खनी मामला: मुख्य आरोपी सहित तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नागपुर: होटल में सहेलियों के साथ डिनर करने गई एक महिला के साथ हुई छेड़खानी मामले में नागपुर पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर ली है.इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये तीनों आरोपी अमरावती के रहने वाले हैं। करीब साढ़े 3 सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद इन आरोपियों का सुराग मिलने के बाद ही पुलिस इन आरोपीओं तक पहुंची।
नागपुर के सदर पुलिस थाना अंतर्गत 22 अप्रैल की रात होटल अशोका मैं यह छेड़खानी की घटना हुई थी. पीड़ित महिला अपनी सहेलियों के साथ होटल में डिनर करने के लिए गई थी.उसी दौरान बगल की टेबल पर बैठे इन तीनों मनचलों ने महिला को घूरना शुरू किया था. हालांकि तंग आकर महिला ने होटल से निकलकर अपने घर चली गई थी.
बावजूद इसके इन तीनों ने अपनी बिना नंबर की suv कार से महिला का करीब 4 किलोमीटर तक पीछा किया और उसे रास्ते में रुकवाने का भी प्रयास किया .इस दौरान एक आरोपी महिला का पीछा करते हुए उसके घर तक जा पहुंचा जहां घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी दिखाई दिया था. हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते नागपुर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी.
सीसीटीवी फुटेज को सोशल मीडिया में वायरल किया गया था साथ ही नागरिकों से भी मदद का आह्वान किया गया था. करीब साढ़े 3 सौ सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मिले सुराग के बाद ही टोल नाके पर जाते हुए एसयूवी गाड़ी का अमरावती की ओर जाने का पता चला, जिसके बाद पुलिस ने अमरावती में जाकर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर है। पकड़े गए आरोपियों में राजेश कुमार तलरेजा, उसका ड्राइवर सूरज कुनहाड़कर और मनोज छाबड़ा का समावेश है. राजेश कुमार पेशे से बिल्डर है. जबकि इस मामले में मुख्य आरोपी मनोज छाबड़ा फाइनेंस कंपनी चलाता हैं।

admin
News Admin