Yavatmal: कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या, रालेगांव तहसील की घटना

यवतमाल: जिले में किसानों की आत्महत्या रुकने का नाम नहीं ले रही है। रेलगाव तहसील के श्रीरामपुर में कर्ज से परेशान किसान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली।
कर्ज से परेशान एक किसान ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है .मृतकक किसान की पहचान 40 वर्षीय शंकर भुसेवर, श्रीरामपुर निवासी के रूप में हुई है। मृतक किसान के पास चार एकड़ जमीन है। हालांकि, खरीफ और रबी के दौरान आई बारिश से फसल बर्बाद हो गई, जिसके कारण लागत तक नहीं निकल पाई। इस कारण किसान ने घर पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है।

admin
News Admin