फडणवीस की स्वागत रैली में कीमती सामान उड़ाने वाले 11 गिरफ्तार, अन्य साथियों की भी तलाश, कोर्ट ने चार दिन के पीसीआर पर भेजा

नागपुर: रविवार को हुई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की स्वागत रैली में लोगों के रुपए और गहने चुराने वाले आरोपियों को बजाज नगर पुलिस ने चार दिन की हिरासत में लिया है. पुलिस ने नागरिकों की मदद से 11 आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है लेकिन पूछताछ में वह वारदात से इनकार कर रहे है.
गिरफ्तार आरोपियों में गोरख तुकाराम मासालकर, बालू नवनाथ मासालकर, आदित्य दीपक बोरकर, आकाश मोहन डुकरे, अमोल शिवाजी पवार, सचिन कालू पवार, अहमदनगर अमोल भगवान उमाप, बीड, शरद श्रीरंग जाधव, अमोल बाबासाहेब गिते, जालना, नदीम नसीम बेग, यवतमाल तथा सुमित रतन रंगारी, कामठी का समावेश है.
रविवार को विमानतल से बजाज नगर थाना परिसर के दौरान आरोपियों ने 35 लोगों से नकदी और गहने उड़ाए थे. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्वीय सहायक संजय मोहोड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. मोहोड़ सहित 35 नागरिकों ने 26.33 लाख रुपए के नकदी और गहने चुराए गए है.
कई लोगों ने शिकायत ही दर्ज नहीं कराई है. बजाज नगर पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से रविवार रात से पूछताछ कर रही है. वह भाजपा कार्यकर्ता बताकर स्वागत रैली का स्वागत करने के लिए आने का बता रहे है. जबकि उनके खिलाफ पहले भी मामले दर्ज है. वह साथियों के साथ नागपुर आए थे. ग्रुप बनाकर रुपए और गहने चुराकर साथी के हवाले कर देते थे. हालांकि उनके पास नकदी अथवा गहने नहीं मिले हैं.
आरोपी पुलिस की पूछताछ में गोलमोल जवाब दे रहे है. उन्हें आज अदालत में पेश करके चार दिन की हिरासत में लिया गया है. उनके फरार हुए साथियों का पता लगाया जा रहा है. वहीं छत्रपति चौक पर महिला से छेड़खानी करते हुए पकड़े गए आयुष सुरेश पांडे (27) जबलपुर को अदालत ने पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल रवाना किया है.

admin
News Admin