Yavatmal: आर्णी में तृतीयापंथी से चाकू की नोक पर लूटे 15 हजार रुपये नकद

यवतमाल: आर्णी में दुपहिया वाहन पर सवार एक तृतीयपंथी को रोककर चाकू दिखाकर उससे 15,000 नकद लूटने की घटना सामने आई है। यह घटना तहसील में जवड़ा पुल के पास हुई।
जोगलदरी,दिग्रस निवासी रागिनी जान बबली जान (26) मोपेड वाहन से पास के पुल को पार कर रही थी। उसे दो अज्ञात आरोपियों ने रोक लिया और चाकू की नोक पर पर्स से 15 हजार नकदी जबरदस्ती छीन ली।
इस संबंध में आर्णी पुलिस थाने में शिकायत दी गयी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

admin
News Admin