Nagpur: मेंहदी गांव में 34 वर्षीय युवक की हत्या, पुलिया के पास क्षत-विक्षत स्थित में मिला शव

नागपुर: जिले की पारशिवनी तहसील अंतर्गत आने वाले मेंहदी गांव में स्थित नहर के पास एक 34 वर्षीय युवक की रात 11 से 12 बजे के बीच हत्या कर दी गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घाट रोहणा यसंभा निवासी नितिन ठाकरे की क्षत-विक्षत लाश मेहंदी-बखारी रोड़ पर स्थित नहर की पुलिया पर बुधवार सुबह 7 बजे स्थानीय नागरिकों को नजर आई। प्रकरण की जानकारी पारशिवनी पुलिस को देने के बाद पारशिवनी पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव का पंचनामा कर लिया है। ह
त्या को लेकर पारशिवनी थानेदार थोरात ने हत्या के कारण पर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार किया है। पारशिवनी पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए पारशिवनी ग्रामीण रूग्णालय में भेजा है। आगे की जांच पारशिवनी पुलिस कर रही है।

admin
News Admin