logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

Nagpur: बैंक के सामने से लूटे 5.36 लाख रुपये, दिनदहाड़े हुई वारदात से मचा हड़कंप


नागपुर: मानेवाड़ा रिंग रोड स्थित तपस्या चौक पर गुरुवार दोपहर को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से दो अज्ञात बदमाशों ने 5.36 लाख रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया।

उदयनगर निवासी रविंद्रकुमार कालीचरण वर्मा (63) ने पुलिस को बताया कि वह उमरेड रोड पर दिघोरी टोल नाके के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। प्रतिदिन पंप की जमा राशि तपस्या चौक स्थित आईसीआईसीआई बैंक में जमा की जाती है। महाशिवरात्रि की छुट्टी के कारण बुधवार को बैंक बंद था, इसलिए गुरुवार को दो दिनों की रकम एक साथ जमा करने के लिए वर्मा अपने सहकर्मी शेखर सोनटक्के के साथ दोपहिया वाहन से बैंक पहुंचे।

बदमाशों ने ऐसे रची लूट की साजिश

दोपहर 2:30 बजे, जैसे ही बैंक के सामने पहुंचे, शेखर ने बाइक रोकी और वर्मा बैग लेकर नीचे उतरने लगे। तभी पीछे से आए एक युवक ने उनके हाथ से बैग छीनने की कोशिश की। वर्मा ने बैग कसकर पकड़ रखा था, जिससे वे संतुलन खो बैठे और नीचे गिर गए। इसी दौरान बदमाश बैग छीनकर भाग निकला और पास खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर फरार हो गया।

सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी

वर्मा और शेखर ने उनका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन बदमाश तेज रफ्तार में भाग निकले। तुरंत उन्होंने बैंक के कर्मचारियों और अपने मालिक को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर भेदोड़कर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीसीपी जोन 4 रश्मिता राव ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

दक्षिण भारतीय गैंग पर शक

घटना के सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी कैद हो गए हैं, लेकिन उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, जिससे पहचान में दिक्कत हो रही है। पुलिस को अभी तक उनकी बाइक का नंबर नहीं मिल पाया है। शुरुआती जांच में यह टिप देकर इस बार दांत के होने का अनुमान लगाया जा रहा है।  लेकिन पुलिस को अंदेशा है कि यह वारदात दक्षिण भारत की किसी पेशेवर गैंग द्वारा की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।