वर्धा जिले में एकतरफा प्रेम में युवती पर जानलेवा हमला,युवती की हालत गंभीर

वर्धा: एक तरफ़ा प्रेम के चलते वर्धा जिले के देवली तहसील के भिडी गाँव में ये दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। गांव की २३ युवती पर आरोपी संदीप मेश्राम ने उसके घर में घुस कर हमला किया। आरोपी संदीप भी उसी गांव का रहने वाला है और पिछले कुछ समय से युवती का पीछा कर रहा था। गुरुवार शाम जब युवती अपने घर मे अकेली थी उसी दौरान संदीप वहां आया और उसने युवती के गले पर कैंची से सपासप वार करना शुरू किया।
जोर - जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर आस पडोस के लोग मदद के लिए पहुंचे। तबतक आरोपी भागने लगा था , लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई की। साथ ही गंभीर रूप से जख्मी युवती को भी अस्पताल में पहुंचाया। इस मामले में जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया।

admin
News Admin