अकोला में चोर ने निर्गुण नदी के पुल से चुराए लिए 105 फाटक, आरोपी की हो रही तलाश
अकोला: पातुर तहसील के चन्नी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले विवराय गांव में निर्गुण नदी पर स्थित कोल्हापुरी बांध, जिला परिषद और बांध विभाग के 105 फाटकों को चोरी कर लिए गए।
शिकायतकर्ता मनीष जनराव पाटिल, निवासी लघु पथ बंधारे, श्रेणी-2, उप-विभाग पातुर ने पुलिस स्टेशन चान्नी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने विवरा गाँव से संदिग्ध की तलाश की, लेकिन आरोपी नहीं मिला। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुल के कुछ गेट नदी से कुछ दूरी पर लगे थे, जबकि कुछ जिला परिषद स्कूल क्रमांक 1 में लगे थे। ऐसे कुल 105 गेट चोरी हो गए। बताया गया है कि इनकी अनुमानित कीमत 2 लाख 10 हज़ार रुपये है। गाँव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष का माहौल है।
admin
News Admin