logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

Nagpur: चलती ट्रेन में युवक की हत्या, चोरी का किया प्रतिकार, चार आरोपी गिरफ्तार


नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही सेवाग्राम के पास चलती दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मोबाइल फोन और पर्स चुराने का प्रतिकार करने पर ट्रेन में ही सफर कर रहे 4 अपराधियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी थी, जिसकी बाद उसकी मौत हो गई। ट्रेन के नागपुर स्टेशन पर पहुंचते ही इस हत्या में शामिल चारों आरोपियों को जीआरपी पुलिस ने हिरासत में लिया है और आगे की जांच कर रही है।

नागपुर रेलवे स्टेशन से करीब 70 किलोमीटर पहले सेवाग्राम के पास चलती दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में हत्या का यह गंभीर मामला सामने आया है। ट्रेन की जनरल बोगी में सफर कर रहे युवक सुशांक राज का मोबाइल फोन और पर्स चुराने के चलते उसने चोरों का प्रतिकार किया था। इसके बाद आरोपियों ने उसे पकड़कर जमकर पिटाई कर दी जिसकी बाद में मौत हो गई। इस मामले में जीआरपी ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

दक्षिण एक्सप्रेस गुरुवार हैदराबाद से दिल्ली की ओर जा रही थी। ट्रेन में सफर कर रहे युवक 25 वर्षीय शुशांक राम सिंह राज उत्तर प्रदेश निवासी भी सिकंदराबाद के पास से इस ट्रेन की जनरल बोगी में सवार हुआ था। इस दौरान रात करीब 2:30 बजे के बाद सुशांक जब नींद में सोया हुआ था तभी उसे पर्स और मोबाइल फोन को जेब से कुछ लोगों द्वारा निकालने का आभास हुआ। जिसके चलते उसने इसका प्रतिकार किया। बाद में इन चारों आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी गंभीर रूप से घायल होने के कारण समय पर इलाज नहीं मिल पाया जिसके चलते उसकी ट्रेन में ही मौत हो गई।

इस घटना के बाद जनरल बोगी में मौजूद अन्य यात्रियों में हड़कंप मच गया। ट्रेन में ही युवक की मौत के बाद ट्रेन की सुरक्षा में तैनात एस्कॉर्टिंग टीम ने इस घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी। इसके बाद रेलवे पुलिस ने ट्रेन के नागपुर स्टेशन तक पहुंचने से पहले जनरल डिब्बे में मौजूद सभी यात्रियों को नीचे उतरने नहीं दिया। 

गुरुवार सुबह इस ट्रेन के नागपुर स्टेशन पर पहुंचने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया और आरोपियों की पहचान कर चारो  को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद फैयाज, सैयद समीर, मोहम्मद अमात और मोहम्मद खेसर का समावेश है जो कि हैदराबाद के रहने वाले हैं और शातिर चोर हैं।