Nagpur: सावनेर पुलिस की गिरफ्त में मर्डर मिस्ट्री का फरार आरोपी

सावनेरः सावनेर पोलीस तथा अपराध शाखा ने करीब सात माह पुर्व हुई मिस्ट्री मर्डर के आरोपी सुरज विजयसिंग बैस को नागपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
30 जनवरी 2023 को कोराडी निवासी जडीबुटी विक्रेता दिलीप चंदन ढेरावन को अर्टीगा कार में डालकर ले जाया गया और उसके साथ मारपीट की गई थी. इस दौरान उनकी मृत्यु हो गई. मृतक का शव कचारी सावंगा के गंगाळडोह के पास मिला था.
इस पेचीदा मामले की तत्कालीन थानेदार मारुती मुळुक ने बारीकी से जाँच की और अपराधियों को हिरासत में लिया था. उस समय एक आरोपी सुरज विजयसिंग बैस फरार होने मे कामयाब हुआ था. अब कल यानि 17 अगस्त को नागपुर से फरार सुरज विजयसिंग बैस को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ धारा 364, 386, 302, 201, 34 तहत दर्ज मामला दर्ज है.
नागपुर जिला ग्रामीण पोलीस अधिक्षक विशाल आनंद के मार्गदर्शन में सावनेर थानेदार रवींद्र मानकर नेतृत्व में सहाय्यक थानेदार शरद भस्मे, शिवाजी नागवे, पुलिस नायक रवी चटप, अविनाश बाहेकर, सिपाई अंकुश मुळे, चालक हवालदार रवी लेंडे आदी ने यह कार्रवाई की.

admin
News Admin