Nagpur: उमरेड में घर से सोने के आभूषणों की चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, नागपुर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
नागपुर: उमरेड के वायगाव घाेटूली में चोरी करने वाले आरोपी को नागपुर क्राइम ब्रांच ने शनिचरा बाजार के पास से गिरफ्तार किया है। इसी चोरी के मामले में उसके दो अन्य नाबालिग साथियों को यशोधरा नगर पुलिस की टीम ने पकड़ा था। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपियो ने जिस दुपहिया वाहन का इस्तेमाल किया था उसे उन्होंने नागपुर से ही चोरी किया था। इन दोनों कार्रवाई के दौरान पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 5 द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान शनिचरा बाजार फायर ब्रिगेड ऑफिस के पास संदिग्ध रूप में घूमते हुए विक्की योगेश डेहरिया नामक युवक को पकड़ा था। जब उस की तलाशी ली गई तो उसके पास सोने के आभूषण मिले। पूछताछ में उसने अपने दो नाबालिक साथियों के साथ मिलकर उमरेड के वायगांव घोटूली के पास एक घर से करीब 70 ग्राम सोने के आभूषण चोरी करने की कबूली दी। उसके दोनों नाबालिक साथियों को यशोधरा नगर पुलिस की टीम ने राजीव गांधी नगर स्थित फ्लाईओवर के नीचे से पकड़ा था।
उनके पास से तीन दोपहिया वाहन सोने च के आभूषण सहित साढ़े 4 लाख रूपयों का माल पुलिस ने बरामद किया था। अपराध में इस्तेमाल दोपहिया गाड़ी को आरोपियो ने वाडी से चुराया था। इसके बाद वह इस गाड़ी से कुहि पहुंचे। पेट्रोल खत्म होने के कारण उन्होंने इस गाड़ी को कुहि में ही छोड़ दिया और वहां से एक और पल्सर गाड़ी को चोरी कर उमरेड पहुंचे थे।
उमरेड से घर में बड़ी सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के बाद ये सभी नागपुर पहुंचे जहां क्राइम ब्रांच और यशोधरा नगर पुलिस की टीम ने अलग-अलग कार्रवाई में इन तीनों को पकड़ा है। उनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी के माल सहित अपराध में इस्तेमाल की गई 3 दुपहिया वाहनों को भी पुलिस ने बरामद किया है।
admin
News Admin