Yavatmal: स्थानीय अपराध शाखा की कार्रवाई, पुसद में गांजे की खेप लाने वाला एक तस्कर गिरफ्तार
यवतमाल: पुसद शहर के छत्रपति संभाजीनगर से गांजा की खेप ले जा रहे एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ा है. स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने शहर के छत्रपति शिवाजी विद्यालय क्षेत्र में लोहे के पुल के नीचे जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने आरोपी सुशील सुभाष शिंगारे (19) को 813 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 27 हजार 760 रुपए कीमत का मोबाइल व अन्य सामग्री जब्त की है.
यह कार्रवाई एलसीबी प्रमुख आधार सिंह सोनोने, सहायक निरीक्षक गजानन गजभरे, अमोल सांगले, उप निरीक्षक रेवन जगर्ट, जमादार पंकज पातुरकर, तेजाब रंखांब, सुभाष जाधव, कुणाल मुंडोकर, सुनील पंडागले, दिगंबर गिते ने की.
admin
News Admin