Nagpur: अजनी पुलिस ने 29 चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोज का किया पर्दाफाश, आठ लाख से अधिक का माल जब्त

नागपुर: नागपुर में चोरी की वारदातों से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अजनी पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर गिरोह को पकड़ है जो शहर में एक के बाद एक 29 चोरियों को अंजाम देकर पुलिस की नींद उड़ा रहा था। हैरानी की बात ये है कि चोरी के बाद आरोपी चोरी के पैसों से मज़े कर रहे थे और अपनी महिला दोस्तों के साथ घूमने के लिए मध्य प्रदेश निकल गए थे। लेकिन आखिरकार पुलिस की पैनी नज़र और तकनीकी जांच के दम पर ये सभी पकड़े गए।
चोरों के इस गिरोह का मास्टरमाइंड एमआईडीसी निवासी आशुतोष उर्फ लक्की बावया है जिसके खिलाफ इससे पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं। आशुतोश ने अपने साथी सिद्धांत गोस्वामी, ऋषिकेश मानकर और एक नाबालिक के साथ मिलकर शहर में एक दो नहीं बल्कि 29 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। नागपुर ग्रामीण सहित इन आरोपियों ने धंतोली, अजनी, बेलतरोड़ी और हुड़केश्वर पुलिस थाना अंतर्गत चोरी की थी। चोरी के माल को आपस में बंटवारा करने के बाद ये सभी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमने के लिए डोंगरगांव के मां बमलेश्वरी मंदिर में चले गए थे।
दरअसल, अजनी पुलिस थाना अंतर्गत मनीष पांडे नामक व्यक्ति के घर से एक दुपहिया और एक कार सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए थे। इसकी शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने जब सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो उन्होंने इस गिरोह के सरगना आशुतोष की पहचान कर ली। जांच के दौरान ही पता चला कि आरोपी शहर में कई चोरी की वारदातों को अंजाम देने के बाद मध्य प्रदेश में घूमने निकल गए हैं। इसी सुराग के बाद अजनी पुलिस की टीम ने चारों आरोपियों को मध्य प्रदेश में जाकर पकड़ लिया। पुलिस ने अभी तक आरोपियों की निशान देही पर 8 लाख से अधिक के माल को बरामद किया है।

admin
News Admin