Akola: ट्रैक्टर पलटने से किसान की मौत

अकोला: तेल्हारा तहसील के हिवरखेड़ निवासी युवा किसान दिनेश राठी यह मुंज्या वाट नामक पगडंडी रास्ते से छोटा ट्रैक्टर लेकर खेत की ओर जा रहे थे। उनका गोर्धा और तालेगांव इलाके में खेत है। इस बीच रास्ते में डाले गये मुरुम पर से उनका वाहन पलट गया और उनकी मौत हो गई।
इस रास्ते निर्माण कार्य पिछले कुछ समय से अधूरा पड़ा हुआ है। संबंधित ठेकेदार द्वारा रास्ते पर मुरुम डाला गया था। लेकिन इसे ठीक से दबाया नहीं गया था। जिसके कारण राठी का ट्रैक्टर पलटने की बात कही जा रही है। हिवरखेड़ की सरपंच वैशाली वानखड़े ने भी कहा कि सड़क का काम अधूरा है।

admin
News Admin