Akola: खाद खरीदने पहुंची महिला किसानों में हुई फ्री स्टाइल

अकोला: किसानो में कपास के बीज खरीदने के लिए होड़ मची हुई है। लेकिन बीज की कमी के कारण कृषि केंद्रों पर किसानो की कतारे लग रही हैं. इसी बीच अकोला के एक कृषि केंद्र पर महिला किसानो के बिच फ्री स्टाइल देखने को मिली।
अकोट तहसील में खारे पानी का बड़ा क्षेत्र है और सबसे ज्यादा कपास इसी क्षेत्र में बोया जाता है। इसमें किसानों की ओर से विशिष्ट और पसंदीदा बीजों की मांग रहती है. कृषि केंद्रों पर बीज उपलब्ध हैं, लेकिन किसानों की पसंदीदा कपास के बीज की भारी कमी है. प्रत्येक किसान को मांग से कम बीज मिल रहा है और मात्र दो-तीन बोरी ही बीज किसानों को दिया जा रहा है। किसानों को भी घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ता है और इनमें महिला किसान भी शामिल हैं. कतार में आगे-पीछे होने को लेकर महिला किसानों के बीच जमकर मारपीट हुई।

admin
News Admin