Akola: आभूषण चमकाने के नाम पर महिलाओं से ठगी,5 तोला सोना लेकर अरोपी फरार

अकोला: अकोट शहर के जीजा माता चौक समीप कुछ घरों की महिलाओं को जेवर चमकाने का लालच देकर दो आरोपियों ने महिलाओं के पास से पांच तोला सोना लेकर आरोपी रफूचक्कर हो गए. यह घटना शनिवार दोपहर की है.
यह आरोप मोटरसाइकिल पर फरार होने की जानकारी सामने आई है. वे फरार होते समय सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है.

admin
News Admin