Amol Mitkari कार तोड़फोड़ मामला: मनसे के जिला अध्यक्ष समेत तीन को जमानत

अकोला: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की आलोचना करने पर मनसे के जिला अध्यक्ष समेत 13 लोगों ने अजित पवार के विधायक अमोल मिटकारी की कार में तोड़फोड़ की. इस मामले में रात में ही मामला दर्ज कर मनसे जिला अध्यक्ष और शहर अध्यक्ष को गिरफ्तार कर लिया गया. सेशन कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है.
मंगलवार दोपहर को सरकारी रेस्ट हाउस में मनसे महासचिव कर्णबाला डनबले की मौजूदगी में बैठक के दौरान अजित पवार गुट के विधायक अमोल मिटकारी के रेस्ट हाउस में आने की जानकारी मिलने पर मनसे उग्रवादी उस कमरे की ओर बढ़ गये, जहां वे ठहरे हुए थे. अभद्र भाषा और एकल भाषा का प्रयोग करते हुए, उन्होंने उस कमरे का दरवाज़ा खटखटाया जहाँ मिटकरी बैठी थे।। लेकिन वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने मनसे कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं घुसने दिया. तो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए बाहर खड़ी विधायक मिटकारी की कार पर पथराव कर दिया और कार के शीशे तोड़ दिये.
इस मामले में विधायक अमोल मिटकारी की शिकायत पर पुलिस ने जिला अध्यक्ष पंकज साबले, शहर अध्यक्ष सौरभ भगत और अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इनमें साबले, भगत और बोडखे को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को जमानत दे दी है.

admin
News Admin