रामटेक में पशु तस्करी का पर्दाफाश, 28 मवेशियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

नागपुर: रामटेक में देवलापार पुलिस को पशु तस्करी की जानकारी मिली इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की, जिसमें एक ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी में पुलिस ने पाया कि मवेशियों को छिपाने के लिए टमाटर के कैरेट का इस्तेमाल किया गया था। कैरेट की आड़ में 28 मवेशियों को निर्दयतापूर्वक बांधकर रखा गया था।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 28 मवेशियों को मुक्त कराया और ट्रक सहित कुल 19 लाख 45 हजार रुपए का माल जब्त किया। इस मामले में ट्रक चालक अलाऊद्दीन रज्जाक शाह और उसके साथी अशलम खान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

admin
News Admin