Yavatmal: नकली सोना बेचने वाले गिरोह के फरार तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, 70 हजार रुपये का माल जब्त

यवतमाल: नकली सोना बेचने वाले गिरोह के फरार तीसरे आरोपी को यवतमाल ज़िले के आर्णी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी का नाम अंकुश उर्फ पंकज बाबूसिंग राठोड (34 वर्ष) है। आरोपी के पास से करीब 70 हजार रुपये का माल पुलिस ने जब्त किया है।
इस मामले में पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी दिनेश चव्हाण ने लातूर जिले के शिरनाळ निवासी महेश हाके को बताया था कि उनके पिता को खुदाई करते समय एक किलो सोने के सिक्के मिले हैं। आरोपी दिनेश ने महेश से सोने के सिक्के बेचने में मदद करने या खुद ही खरीदने का सुझाव दिया था। इस पर महेश ने 10 लाख रुपये में सोने के सिक्के खरीदने का प्रस्ताव रखा। फिर 25 सितंबर को महेश 10 लाख रुपये लेकर आर्णी आया। इस दौरान जब सौदा चल रहा था, तभी अचानक एक चार पहिया वाहन आया और उसमें से नकली पुलिसकर्मी उतरकर सबको डरा-धमकाकर 10 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
आर्णी पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन तीसरा आरोपी घटना के बाद से फरार था। इस बीच पुलिस को पुसद तहसील के पिंपलगाव में आरोपी अंकुश उर्फ पंकज राठोड के होने की जानकारी मिली। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को पिंपलगाव में छापा मारा और आरोपी को गिरफ्तार किया।

admin
News Admin