Nagpur: अरोली पुलिस का देसी भट्टी पर छापा, माल किया जब्त, मौके पर शराब की नष्ट

नागपुर: अरोली-मौदा तहसील अंतर्गत खापरखेड़ाजंगली गांव के जंगल क्षेत्र में मोहफुल से देसी शराब तैयार किए जाने की सूचना के आधार पर अरोली पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है. पुलिस ने सारा अवैध माल जब्त कर लिया है और शराब के स्टॉक को मौके पर ही नष्ट कर दिया.
आरोली पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि आरोली थाना क्षेत्र के खापरखेड़ा गांव के जंगल में महुआ से अवैध रूप से देसी शराब तैयार की जा रही है.
अरोली पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देसी भट्ठे पर छापा मारकर प्रयुक्त सभी सामग्री जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.

admin
News Admin