Hudkeshwar Child Case: पुलिस ने मुख्य आरोपी ताहा अरमान इस्तियाक खान को किया गिरफ्तार, बीबी-साला फरार
नागपुर: हुडकेश्वर पुलिस ने गुरुवार को पड़ोसियों की मदद से घर में बंद 10 साल की बच्ची को रेस्क्यू किया है। बच्ची पिछले पांच दिनों से घर में कैद थी। वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी घर मालिक ताहा अरमान इस्तियाक खान को किया गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। वहीं उसके एक अन्य साथी को भी हिरासत में लिया गया है। आरोपी की पत्नी हीना और साला अजहर फरार अभी भी फरार है। जिनकी तलाश की जारही है।
पिपला-बेसा रोड स्थित अथर्व नगरी के एक घर में बच्ची को बंधक बनाकर रखा गया था। घर में रहने वाले दंपत्ति बच्ची को काम करने के लिए लाये थे। करीब दो साल पहले बच्ची को लाया गया। बच्ची से काम करवाने के साथ-साथ आरोपी मानसिक और शारीरिक प्रताड़ित भी करते थे। कुछ दिनों पहले आरोपी बच्ची को घर में के बाथरूम में बंद कर दिया था और उसके खाने के लिए कुछ ब्रेड के पैकेट छोड़ दिए थे। बिजली का बिल नहीं भरने के चलते बिजली का कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी जब फ्लैट में पहुंचे तो उन्होंने खिड़की से एक छोटी बच्ची को हाथ फैलाए हुए मदद मांगते हुए देखा। कर्मचारियों ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी इसके बाद पड़ोसियों ने फ्लैट का ताला तोड़कर इस बच्ची को बाहर निकाला गया।
बच्ची के शरीर और प्राइवेट पार्ट में जलने के निशान
पड़ोसी द्वारा उसे अपने घर में ले जाकर खाना खिलाया गया। जब उसे नहला रहे थे तभी इस बच्ची की छाती ,पीठ और प्राइवेट पार्ट पर सिगरेट से जलाने के निशान दिखे। जब बच्ची को विश्वास में लेकर पूछताछ की गई तो उसने बताया वह उसे एक गाड़ी में भरकर यहां लाया गया था। इस घटना के बाद से बच्ची काफी डरी सहमी है और उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
एयरपोर्ट पर उतारते ही गिरफ्तार
मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत ही आरोपियों की खोजबीन शुरू की. पुलिस को पता चला कि घर का मालिक ताहा अरमान इस्तियाक खान विमान से नागपुर आ रहा है। पुलिस ने एयरपोर्ट पर जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी उतरा उसे वहीं गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी की पत्नी हिना और साला अजहर को पुलिस की कार्रवाई का पता चला गया और दोनों फरार हो गए। पुलिस दोनों की खोज कर रही है।
बच्ची के साथ किया गया अनैसर्गिक
आरोपी अरमान स्टेट का कारोबार करता है। यहाँ अपनी पत्नी और बच्चो के साथ किराए में रहता है। वहीं घर के मालिक दुबई में रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, मेडिकल जांच में बच्ची के साथ अनैसर्गिक कृत्या करने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो सहित विविध धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
admin
News Admin