Bhandara: भंडारा-वरठी हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को टक्कर; एक की मौत

नागपुर: जिले के भंडारा-वरठी हाईवे पर दाभा में सुबह करीब 3:30 बजे एक कार और ट्रक की भिड़ंत हो गयी। हादसा इतना भीषण था की ट्रक के आगे के हिस्से के और कार के पुरे परखच्चे उड़ गए। इस भीषण हादसे में कार चला रहे वराठी के सराफा व्यवसायी भूषण कालबांधे की मौके पर ही मौत हो गई। तो वही उनके दोस्त रजा पठान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

admin
News Admin