Bhandara: लखनी फ्लाईओवर पर ट्रक और मोटरसाइकिल में टक्कर, दो गंभीर रूप से घायल

भंडारा: नागपुर-रायपुर हाईवे पर लखनी फ्लाईओवर पर मोटरसाइकिल और ट्रक की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
गंभीर रूप से घायलों में तुषार सुधाकर कुडेगवे (27, पलांडूर स्क्वायर), रोहित नामदेव भिवगुडे (20, कोडमेडी, ताल. सड़क अर्जुनी, जिला गोंदिया) शामिल हैं। दोनों दोपहिया वाहन (क्रमांक एमएच 40 सीबी 2389) पर सवार होकर लखनी से भंडारा आ रहे थे। इसी दौरान दोपहिया वाहन ने लखनी फ्लाईओवर पर खड़े ट्रक (क्रमांक एमएच 40 सीडी 6714) को टक्कर मार दी। रोहित और तुषार के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं।

admin
News Admin