नागपुर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, एयरपोर्ट से 61 लाख का सोना किया जब्त

नागपुर: कस्टम विभाग (Custom Department) ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए नागपुर के अंतराष्ट्रीय विमानतल से 858.33 ग्राम सोना जब्त किया है। जिसकी कुल कीमत 61 लाख से ज्यादा आंकी है। इस दौरान दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने सोने की छड़ो को चांदी के रंग में रंगा हुआ था।
नागपुर एयरपोर्ट पर कतर एयरवेज की फ्लाइट क्यूआर 590 दोहा से नागपुर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. यात्रियों के लगेज की जांच के दौरान ही कस्टम विभाग को दो यात्रियों के दो ट्रॉली बैग में स्कैनिंग मशीन में कुछ संदिग्ध दिखाई दिया था. जिसके बाद बारीकी से जांच करने पर उन्हें चांदी के रंग में सोने के 384 ग्राम और 475 ग्राम सोना तार के रूप में दोनों ट्रॉली बैग में मिला.
ये दोनों यात्री बिना कस्टम ड्यूटी चुकाये इस सोने को चोरी छुपे ढंग से फ्लाइट से नागपुर लाये थे. हालांकि इन यात्रियों ने सोना ट्रॉली बैग में इस तरह से छुपाया था कि स्कैनिंग मशीन में भी उन्हें आसानी से पकड़ पाना मुश्किल था. इन दोनों यात्रियों को पूछताछ के लिए कस्टम विभाग की टीम ने हिरासत में लिया है और उनके पास के करीब 61 लाख रूपयों के सोने को भी जब्त किया किया है. हालांकि यह पहली बार नहीं है इससे पहले भी अक्टूबर 2023 में महिला यात्रियों से बेल्ट में छुपा कर लाये गए करीब 72 लाख रुपयों के सोने को कस्टम विभाग ने पकड़ा था।

admin
News Admin