Akola: डिब्बा लाने का बहाना बनाकर बाईक लूटी

अकोला: खाने के डिब्बे पहुंचा रहे युवक को खाने के डिब्बे चाहिए ऐसा कहा कर उसे एक व्यक्ति ने खड़की परिसर में बुलाया और उसने पत्नी को दवा देने के बहाने बाइक मांगी. बाइक देने के बाद भी वह शख्स देर रात तक वापस नहीं लौटा. खदान पुलिस ने उसकी बाइक चोरी करने के आरोप में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है.
कैलाश टेकड़ी निवासी धर्मराज तायडे (30) की शिकायत के अनुसार, उसका भोजनालय है और वह खाने के डिब्बे पहुंचाने का काम करता है. इस बीच उन्हें एक अजनबी ने फोन किया और खुद को सुपरवाइजर बताते हुए कहा कि सड़क का काम चल रहा है.
मजदूरों को 12 खाने के डिब्बे की जरूरत होगी ऐसा कहते हुए उस व्यक्ति ने युवक को धाबेकर नगर, खड़की में बुलाया गया और कुछ समय के लिए बाइक मांगी गई क्योंकि वह अपनी पत्नी के लिए दवा लाना चाहता था. तायडे द्वारा बाइक सौंपने के कई घंटे बाद भी अजनबी वापस नहीं लौटा. उसने अपना नाम गणेश बांगर बताया और चार दिन बाद भी बाइक वापस नहीं की, जिससे तायड़े ने थाने में शिकायत दी.

admin
News Admin