logo_banner
Breaking
  • ⁕ जय ओबीसी जय संविधान के नारे से गूंजा नागपुर, विजय वडेट्टीवार की अगुवाई में निकला महामोर्चा; दो सितंबर को जारी जीआर को रद्द करने की मांग ⁕
  • ⁕ वाठोड़ा में महिला की रहस्यमयी हत्या, घर में तकिए से मुंह दबाकर उतारा मौत के घाट; पुलिस के लिए बनी पहेली ⁕
  • ⁕ WCL खदान में हादसा, क्रेन के नीचे मिला वेकोलि कर्मी का शव; हत्या या आत्महत्या की आशंका ⁕
  • ⁕ Nagpur: सड़क किनारे नाले में मिला युवक का शव, कामठी शहर की घटना ⁕
  • ⁕ Amravati: मेलघाट में मातृ मृत्यु 'ट्रैकिंग' व्यवस्था सिर्फ़ कागज़ों पर... छह महीने में नौ की मौत ⁕
  • ⁕ Amravati: अमरावती, अकोला और नागपुर के बाज़ारों में मेलघाट का स्वादिष्ट सीताफल ⁕
  • ⁕ विदर्भ की 71 नगर परिषदों में अध्यक्ष पदों का हुआ बंटवारा, जानिए किस वर्ग के नाम हुआ कौन-सा शहर! ⁕
  • ⁕ विदर्भ सहित राज्य के 247 नगर परिषदों और 147 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित, देखें किस सीट पर किस वर्ग का होगा अध्यक्ष ⁕
  • ⁕ अमरावती में युवा कांग्रेस का ‘आई लव आंबेडकर’ अभियान, भूषण गवई पर हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ⁕
  • ⁕ Gondia: कुंभारटोली निवासियों ने विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर परिषद पर बोला हमला, ‘एक नारी सबसे भारी’ के नारों से गूंज उठा आमगांव शहर ⁕
Nagpur

गर्लफ्रेंड के सामने बॉयफ्रेंड का मर्डर जान बचाकर भागी युवती


नागपुर: शहर में अपराध के नियंत्रण को लेकर पुलिस के दावों को लगातार हो रही हत्या की वारदातें हवा साबित कर रहे है.बुधवार रात अजनी पुलिस थाने के तहत आने वाले पार्वती नगर इलाके में रितेश उर्फ़ विक्की चंदेल नामक युवक को चार से पांच आरोपियों ने हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात मृतक विक्की की गर्लफ्रेंड के सामने हुई.अपराधी जब विक्की को मौत के घाट उतार रहे थे तब गर्लफ्रेंड वारदात की जगह पर ही एक कार की आड़ में छुपी हुई थी जब अपराधी अपने अंजाम को कामियाब कर वहां से भाग खड़े हुए तब लड़की ने अपनी एक सहेली को बुलाया और उसके साथ मौकाए वारदात से निकली। इस पूरी वारदात में मृतक की गर्लफ्रेंड मुख्य गवाह है जिसके सामने न सिर्फ उसके बॉयफ्रेंड का मौत को हासिल करने से पहले का विवाद हुआ बल्कि उनसे ख़ून होते हुए भी देखा। पुलिस ने इस मामले में गुरुवार दोपहर तक तीन आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है.जबकि हत्या का मुख्य आरोपी राकेश पाली अब भी फ़रार है.
 
भांजे से हुए विवाद में दोस्त से दोस्त को मार डाला 
इस वारदात में शामिल मुख्य आरोपी और मृतक दोनों आपस में दोस्त बताये जा रहे है.दोनों एक आपराधिक मामले में साथ में सजा भी कांट रहे थे.पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों कुछ दिन पूर्व ही जेल से पेरोल पर छूटे थे. मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रितेश चंदेल बुधवार की रात अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नरेंद्र नगर इलाके में घूम रहा था.इस दौरान वह दोनों मुख्य आरोपी राकेश प्रल्हाद पाली के भांजे नरेंद्र नगर फायर स्टेशन के पास स्थित पान ठेले पर पहुंचे। मृतक सिगरेट पी रहा था इस दौरान उसका पान ठेले के संचालक शुभम के साथ शाब्दिक बहस हुई.इस बहस में प्रेमिका ने भी हिस्सा लिया और पान ठेले में ही रखी कैंची को दिखाकर प्रेमिका ने भी शुभम को धमकी दी.शुभम ने दोनों को उसके घर के पास अपने की धमकी दी.इस धमकी के बाद मृतक और उसकी प्रेमिका दोनों शुभम का पीछा करते हुए उसके घर के पास पहुंचे। शुभम ने रितेश के साथ हुए विवाद की जानकारी अपने मामा राकेश को दी.गुस्से में तैश राकेश कुल्हाड़ी और अन्य हथियार लेकर अपने भाइयो सोमु पाली,संजय पाली और लाल्या पाली, शुभम के पास पहुंचे और उसे मौते के घाट उतार दिया। वारदात के बाद मृतक की प्रेमिका रात 11 बजकर 55 मिनट पर अपने घर पहुंची और उसने पुलिस को फोन कर इस वारदात की जानकारी दी.पुलिस ने इस मामले में अब तक शुभम कोकस,सोमु पाली, लाल्या पाली और दिलीप को गिरफ़्तार कर लिया है.मुख्य आरोपी राकेश फ़िलहाल फ़रार है.
 
आरोपी और मृतक एक ही हत्या के मामले की भुगत रहे थे सज़ा 
वारदात में गिरफ़्तार मुख्य आरोपी राकेश प्रल्हाद पाली और मृतक रितेश जयसिंग चंदेल और एक अन्य साथी संजय वाघाडे ने आशिष बुधबावरे नामक शख़्स का अजनी चौक में वर्ध 2013 में मर्डर किया था.इस मामले में धंतोली थाने में मामला दर्ज हुआ था.इस मामले में तीनो आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.मृतक रितेश चंदेल 24 डिसेंबर 2022 को 28 दिनों के पेरोल पर जेल से बाहर आया था.इसी के ठीक पीछे 30 डिसेंबर 2022 को राकेश पाली भी जेल से बाहर आया है.