breking news-अमरावती के दडबडशहा दरगाह परिसर में दो लोगों की निर्मम हत्या

अमरावती- अमरावती जिले के बडनेरा स्थित दडबडशहा दरगाह परिसर में धारदार हथियारों से दो लोगो की निर्मम हत्या कर दी गयी.इस घटना से हड़कंप मच गया और वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस आयुक्त डॉ आरती सिंग और पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल घटनस्थल पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार लोणी रोड पर दडबडशहा शहा दरगाह परिसर में दो लोग सोये हुए थे.रात के अंधेरे में धारदार हथियार से गले में वार कर हत्या कर दी.मृतक के नाम लालखड़ी निवासी 50 वर्षीय मुजावर अनवर और 25 वर्षीय तौसीफ खान,कारंजा निवासी बताया जा रहा है.

admin
News Admin