Buldhana: छात्रों ने शिक्षक का बनाया पहले अश्लील वीडियो, फिर मांगे चार लाख; पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

बुलढाणा: चिखली तहसील से एक बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां दोस्त ने पहले अपने अपने शिक्षक दोस्त का अश्लील वीडियो बनाया और र फिर ब्लैकमेल करते हुए चार लाख रूपये मांगे। नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो अभी फ़िलहाल फरार हैं। पीड़ित शिक्षक का नाम विवेक सखाराम धोकने है।
मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले एक एप के माध्यम से शिक्षक की पहचान आरोपी ऋषिकेश (20) से हुई। दौड़ती पक्की होने के बाद आरोपी ने विवेक को मिलने के लिए बुलाया। 18 जून को शिक्षक उससे मिलने पहुंचा। इस दौरान आरोपी ने उसके कई आपत्तिजनक विस्तार और वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी अपने अन्य साथी संतोष जाधव (40), रूपेश (30) सहित एक युवती की मदद से शिक्षक को अनजान जगह खेत पर लेकर गए और उसकी जमकर पिटाई की।
चारों आरोपियों ने शिक्षक को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपये मांगे। हालांकि, शिक्षक ने देने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने फिर से उसकी पिटाई की। इसी दौरान आरोपियों के साथ शामिल युवती ने शिक्षक को कुछ न कुछ पैसे देने को कहा। इसके बाद आरोपी पीड़ित को लेकर एटीएम पहुंचे और १० हजार रूपये लेकर उसे छोड़ा।
घटना से दहशत में पीड़ित तुरंत पुलिस थाने पंहुचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य आरोपी और युवती फ़िलहाल फरार है। पुलिस उनकी खोज कर रही है।

admin
News Admin