Buldhana: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत

बुलढाणा: मोटाला में आज एक दुर्घटना में ग्रामीण अस्पताल के एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा आज दोपहर बुलढाणा मलकापुर स्टेट रोड पर प्रियदर्शनी एजुकेशन हब के सामने हुआ। मृतक का नाम चेतनकुमार कोवे (उम्र 32, निवासी चैतन्यवाड़ी, बुलढाणा) है।
सोमवार को जब वह बाइक से जा रहा था तो एक आयशर गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। इससे सिर में गंभीर चोट लगने और अत्यधिक खून बहने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मोटाला ग्रामीण अस्पताल में फार्मासिस्ट के रूप में कार्यरत कोवे मूलतः चंद्रपुर के निवासी थे।

admin
News Admin