अकोला में रिहायशी इलाके से व्यापारी का अपहरण, अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी पुलिस

अकोला: अकोला शहर में दिन-ब-दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। आये दिन चोरियों-लूटपाट के साथ हत्या की घटना सामने आने से आम नागरिकों में अपराधियों का डर है। इसी बीच अब रिहायशी इलाके से एक व्यापारी के अपहरण की घटना सामने आने के बाद और भी दहशत बढ़ गई है।
अकोला शहर के रामदासपेठ पुलिस स्टेशन अंतर्गत रायली जीन इलाके में रहने वाले व्यवसायी अरुण वोरा का अज्ञात आरोपियों ने सफेद मारुति वैन में अपहरण कर लिया। सात के करीब साढ़े दस बजे हुए इस अपहरण की जानकारी मिलते ही पुलिस अपहरणकर्ताओं का सुराग जुटाने में लग गई।
अरुण वोरा खाली बोतल के बड़े कारोबारी हैं। लेकिन इस तरह से अचानक उनका अपहरण होने से अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आखिर कारोबारी अरुण वोरा का अपहरण किसने और किस मकसद से किया।

admin
News Admin