खड़ी कार में लगी आग, शॉर्ट सर्किट से वाहन जलकर हुआ खाक; कोई हताहत नहीं

नागपुर: बजाज नगर थाना अंतर्गत अभयंकर नगर स्थित वीएनआईटी गेट के सामने खड़ी कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग जलकर खाक हो गई। आग लगने की जानकारी तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गई। फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही की इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार, अभयंकर नगर स्थित एक कैफे रेस्टोरेंट कुछ लोग कार क्रमक MH40AR4999 से पहुंचे थे। जैसे ही लोग कार को पार्किंग के लिए छोड़कर अंदर चले गए। जैसे ही गार्ड कार को पार्किंग में ले जाने लगा तभी कार में अचानक धुआं निकलने लगा।
धुआं दिखते ड्राइवर कार से उतर गया। देखते ही देखते आग पुरी कार में फैल गई। वहीं आस पास मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी त्रिमूर्ति नगर के अग्निशमन केंद्र को दी गई। जानकारी मिलते ही अग्निशमन विभाग तुरंत मैके पर पहुंची और आग को बुझाया। हालांकि, तब तक आग से कार जलकर खाक हो गई। गनीमत यह रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

admin
News Admin