Nagpur: दगड़ी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आई महिला के गले से छीनी चेन, घटना कैमरे में कैद

नागपुर: नागपुर के सीताबर्डी पुलिस थाना अंतर्गत रामदासपेठ स्थित दगड़ी पार्क में मॉर्निंग वॉक के लिए आई एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर दो अज्ञात आरोपी फरार हो गए. यह घटना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है, जिसके आधार पर ही पुलिस इन आरोपियों की तलाश कर रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 77 वर्षीय रामदासपेठ निवासी सत्यभामा नरड नामक महिला सोमवार सुबह करीब 7:00 बजे के दौरान मॉर्निंग वॉक के लिए दगड़ी पार्क आई थी. इस दौरान पार्क के बाहर ही दो अज्ञात मोपेड सवार युवकों ने उनके गले के सोने की चेन छीन ली और वहां से फरार हो गए. इस चेन की कीमत करीब ₹25000 बताई जा रहे है.
हालांकि इस घटना के बाद इसकी शिकायत सीताबर्डी पुलिस से की गई. पुलिस ने जब जांच की तो परिसर में दो आरोपी सीसीटीवी कैमरे में इस वारदात को अंजाम देने के बाद भागते हुए दिखाई दिए हैं, जिसके आधार पर ही उनकी तलाश की जारी है.

admin
News Admin