Chandrapur: स्कूल में चोरी करनेवाले 2 आरोपी गिरफ्तार

चंद्रपुर: नांदगांव पोडे में गोपालराव वानखेडे विद्यालय में अज्ञात चोरों ने रात के समय चोरी कर डीजीटल पीएचएस्क कंपनी के एलईडी की चोरी करने की शिकायत शहर पुलिस में प्राचार्य गोपाल बोबडे ने की थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच कर 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपीयों में लालपेठ कालरी नंबर 1 निवासी कमलेश विठ्ठल ठमके 22 व सिध्दार्थ उर्फ गोरखा शामकुमार भारती 21 का समावेश है। पुलिस ने आरोपी से 10 हजार रूपए की एलईडी जब्त की है।
सुत्रों के मुताबिक 26 जुलाई की सुबह 10 बजे स्कूल पहुचने पर नांदगांव पोडे के गोपालराव वानखेडे विद्यालय के प्राचार्य गोपाल बोबडे को स्कूल के दरवाजे का ताला तुटा हुवा दिखाई दिया। स्कूल में छात्रों के लिए लगाया गया एलईडी गायब दिखाई दिया। स्कूल में चोरी की घटना को देखते हुवे शहर पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। शिकायत के आधार पर पेट्रोलिंग के दौरान खबरी से लालपेठ कालरी निवासी कमलेश ठमके व सिदार्थ भारती यह चोरी की एलईडी बेचने की चर्चा कर रहे थे। गूप्त सुचना पर आरोपी को हिरासत में लेकर सक्ति से पुछताछ की गई। तब आरोपीयेां ने स्कूल में चोरी की घटना का कबुला।
यह कार्रवाई एसपी परदेशी, अपर पुलिस अधिक्षक जनबंधु, उपविभागीय पुलिस अधिकारी नंदनवार के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक राजपुत, स्थानीय अपराध शाखा प्रमुख सहायक पुलिस निरिक्षक मंगेश भोंगाडे, पुलिस उपनिरिक्षक शरिफ शेख व अपराध शाख के टिम ने की है।

admin
News Admin