Chandrapur: जानलेवा हमला करनेवाला आरोपी गिरफ्तार

चंद्रपुर: वेकोलि कॉलोनी दुर्गापुर के शक्तिनगर स्थित क्वार्टर क्रमांक बी-8 में घुसकर मंगलवार के सुबह 9.30 बजे एक अंजान युवक द्वारा महिला को गर्दन दबाने का प्रयास करने वाला आरोपी को दुर्गापुर पुलिस के तत्परता के कारण बुधवार को पकड़ लिया गया है.
दुर्गापुर के थानेदार अनिल जित्तावार ने बताया कि क्वार्टर के अंदर घुसकर महिला को गर्दन दबाने का प्रयास करने वाले को दुर्गापुर पुलिस ने पकड़ ली है. आरोपी वार्ड नं 4 दुर्गापुर के रहने वाला है। उसका नाम भोला कमल सिंग उम्र 29 है.
कॉलोनी में छोटी मोटी चोरी होना आम बात है परंतु दिन के उजाले में क्वार्टर में घुस कर महिला को गर्दन दबाने की घटना से पूरी कॉलोनी दहशत में आ गया था. दुर्गापुर पुलिस द्वारा क्वार्टर में घुसकर महिला को गर्दन दबाने वाला युवक पकड़े जाने के बाद पीड़ित महिला उसके पति सहित पूरे कॉलोनी के लोंग राहत की सांस लीं.

admin
News Admin