Chandrapur: जंगल परिसर में जुआं अड्डा पर कार्रवाई, 3.12 लाख का माल जब्त

चंद्रपुर: गुप्त सूचना के आधार पर भद्रावती पुलिस ने जंगल परिसर में जुआ अड्डे पर छापामार कार्रवाई करते हुवे पाच आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपीयेां कुल 3 लाख 12 हजार 900 रूपए का माल जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार भद्रावती पुलिस ने बरांज तांडा जंगल परिसर में जुआ खेलने की जानकारी मिली। जानकारी के आधार पर कार्रवाई करने पर कार्रवाई में 4 मोटरसाईकिल व नगद 30 हजार रूपए ऐसा कुल 3 लाख 12 हजार 900 रूपए का माल जब्त किया है। आरोपीयों पर विभिन्न अपराध दर्ज कर उन्हे रिहा किया गया। यह कार्रवाई भद्रावती पुलिस स्टेशन के थानेदार बिपिन इंगले के मार्गदर्शन में अनुप आष्टणकर, शशांत बद्दमवार, विश्वनाथ चुदरी, निकेश ढेंगे, जगदिश झाडे ने की है।

admin
News Admin