Chandrapur: बल्लारपुर के बाद चंद्रपुर में व्यापारी को धमकी, चाकू की नोक पर लूटा

चंद्रपुर: दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी को चाकू की नोक पर लूटने का मामला चंद्रपुर में सामने आया है। यहीं नहीं आरोपी व्यापारी की दोपहिया भी लेकर फरार हो गए। घटना शहर के सिंधी कॉलोनी इलाके में बीते सोमवार रात करीब 9 बजे की है। इस वारदात से जिले के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि, दो दिन पहले बल्लारपुर में एक कपड़ा दुकान पर बम हमले की घटना ताजा है। जिले में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं को रोकना पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गयी है।
शहर के सिंधी कॉलोनी निवासी वासुदेव हरनामदास जाधवानी की नागपुर मार्ग पर ऑटोमोबाइल की दुकान है। सोमवार को वह रोजाना की तरह दुकान पर गया था। दिन भर में सामग्री की बिक्री से प्राप्त लगभग 80 हजार की राशि लेकर जाधवानी रात में दोपहिया वाहन से घर जा रहे थे। इसी दौरान घर बाइक सवारों ने उनका पीछा करना शुरू और सिंधी कॉलोनी इलाके में रोका।
इस दौरान लुटेरों ने जाधवानी को चाकू से डराकर उनसे पैसे लूटने का प्रयास किया। लेकिन, जब वह सफल नहीं हुए तो वह व्यापारी का दोपहिया वाहन लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना रामनगर थाने को दी गयी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं से जनता में भय का माहौल है। वहीं यह मुद्दा विधानसभा में भी उठाया गया। बल्लारशाह में हुई घटना को नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को विधानसभा में उठाया। उन्होंने कहा, "व्यापारी के ऊपर पेट्रोल बम से हमला किया गया। वहीं आठ दिनों से आरोपी शहर में घूम रहा थे, लेकिन पुलिस द्वारा उसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई।" इसी के साथ वडेट्टीवार ने सम्बंधित थाने के पीआई को निलंबित करने की मांग सरकार से की।

admin
News Admin