Chandrapur: बल्लारपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई; कुख्यात गुंडा आकाश उर्फ चिना आनंद अंदेवार एक वर्ष के लिए MPDA कानून के तहत तड़ीपार

चंद्रपूर: जिले के बल्लारपुर पुलिस थाना हद्दी क्षेत्र का कुख्यात गुंडा आकाश उर्फ चिना आनंद अंदेवार (उम्र 35, निवासी सफ़ल हाइट्स, टीचर कॉलोनी, वॉर्ड नं. 8, बल्लारपुर, जिला चंद्रपुर) को महाराष्ट्र प्रिवेंशन ऑफ डेंजरस एक्टिविटीज ऑफ स्लमलॉर्ड्स, बुटलेगर्स, ड्रग-ऑफेंडर्स, डेंजरस पर्सन्स एंड वीडियो पाइरेसी ऑफेंडर्स (MPDA) अधिनियम 1981 के अंतर्गत एक वर्ष के लिए तड़ीपार करने का आदेश दिया गया है।
आरोपी आकाश अंडेवाड पर बल्लारपुर शहर व आसपास के क्षेत्रों में गंभीर अपराधों की एक श्रृंखला दर्ज है। लगातार आपराधिक गतिविधियों के कारण कानून और व्यवस्था की स्थिति प्रभावित हो रही थी तथा आम नागरिकों में भय का वातावरण निर्मित हो गया था। इससे स्थानीय लोगों की जान-माल की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हुआ था। नागरिकों में कानून व प्रशासन पर विश्वास मजबूत करने और अपराधों पर नियंत्रण के उद्देश्य से यह प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी कार्यालय को भेजा गया था। इस प्रस्ताव को जिलाधिकारी चंद्रपुर ने मंजूरी दी और आदेश जारी किया।
इस पूरी कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक मुमका सुदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकाटे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवार, थाना प्रभारी इंगळे इस कारवाई को अंजाम देने के लिए विशेष प्रयत्न किया। अधिकारियों की सटीक व समयबद्ध कार्यवाही के चलते कुख्यात आरोपी को कानून के दायरे में लाकर नागरिकों को राहत मिली है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अपराधी गतिविधियों में संलग्न किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

admin
News Admin