Chandrapur: रेत की अवैध ढुलाई, ट्रैक्टर जब्त

चंद्रपुर: राजुरा तहसील के गोवरी काम्प्लेक्स के समीपस्थ चौक में अवैध रूप से रेत ढुलाई करनेवाले ट्रैक्टर पर चंद्रपुर स्थानीय अपराध शाखा पथक ने कार्रवाई कर कुल 5 लाख रुपये का माल जब्त किया। वाहन चालक नितीन आनंदराव टेकाम 32 चुनाला निवासी पर मामला दर्ज किया गया है।
राजुरा क्षेत्र में गोवरी काम्प्लेक्स से गोवरी खदान रोड के समीपस्थ नाले से ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से रेत तस्करी की गुप्त जानकारी एलसीबी को टीम में मिलने पर पुलिस टीम तैयार कर घटनास्थल पर नाकाबंदी की गई और ट्रैक्टर क्र। एमएच 33 एफ 0491 को रोककर जांच की गई तो उसमें आधा ब्रास रेत मिली। चालक के पास ढुलाई से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं था।
उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, अप्पर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक महेश कोंडावार के नेतृत्व में पुलिस हवालदार सुरेंद्र महंतो, नापुका। दीपक डोंगरे, गणेश मोहुर्ले, दिनेश उराडे, गणेश भोयर, गोपीनाथ नरोटे, प्रदीप मडावी, जय सिंग ने की।

admin
News Admin