Chandrapur: एलसीबी की बड़ी करवाई, 19 लाख से ज्यादा का ड्रग्स किया बरामद

चंद्रपुर: स्थानीय अपराध शाखा ने गुप्त जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए एमडी ड्रग्स ले जाती एक चार पहिया वाहन को जब्त किया है। जांच करने पर कार के अंदर से एक तलवार भी बरामद हुई। इस दौरान एलसीबी ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पडोली-घुग्घुस मार्ग पर की गई।
एलसीबी को गुप्त जानकारी मिली थी कि, चार पहिया से ड्रग्स का परिवहन किया जारहा है। जानकारी के आधार पर एलसीबी की टीम ने पडोली-घुग्घुस मार्ग पर जाल बिछाया। इस दौरान एक चर पहिया वाहन आते हुए दिखाई दिया। एलसीबी की टीम ने वाहन को रोककर जांच की। इस दौरान टीम को वाहन के अंदर से ड्रग्स सहित तलवार बरामद हुई।
एलसीबी की टीम ने तुरंत वाहन में बैठे दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान एलसीबी ने कार सहित 30 लाख का सामान बरामद किया। एलसीबी ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
देखें वीडियो:

admin
News Admin