Chandrapur: नकाबपोशों ने लुटे पाच लाख रूपए

चंद्रपुर: मूल शहर से करिब 5 किमी की दूरी पर चार नकाबपोश बदमाशों ने हथीयार का धोंस दिखाकर आयशर क्रमांक एमएच 34 एबी 9585 में बैठे लोगों को लुटने की घटना हुवी है.
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार की शाम करिबन 6 बजे चंद्रपुर के प्रतिष्ठीत पान मटेरियल व्यापारी जीतू ठक्कर के चार कर्मचारी पान मटेरियल का सामान वितरण कर वसूली गई राशी लेकर चामोर्शी की ओर से मूल की तरफ लौट रहे थे.
इसी बीच बोरचांदली ग्राम के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने चौपहीया आयशर का रास्ता रोककर हथीयारों का धोंस दिखाकर वसूली गई करिब 5 लाख रूपए से अधिक की राशी छिनकर भाग गए. कर्मचारीयों ने मालिक को खबर दिए जाने के बाद उन्होने मूल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

admin
News Admin