Chandrapur: सांसद धानोरकर के भाई ने समर्थकों के साथ मिलकर कर्नाटक-एमटा खदान मैनेजर के साथ की मारपीट

चंद्रपुर: कर्नाटक एम्टा माइंस (Karnataka-EMTA Coal Mines) के व्यवस्थापक क साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मारपीट करने का आरोप चंद्रपुर की नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा धानोरकर (Pratibha Dhanorkar) के भाई प्रविण काकडे (Pravin Kakde) और उनके समर्थकों पर लगा है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को खदान कार्यालय के बाहर तैनात किया गया है। यही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी होने तक माइंस में काम भी बंद करवा दिया।
चंद्रपुर जिले के भद्रावती शहर के पास कर्नाटक-एमटीए कोयला खदान है। खनन परियोजना से प्रभावित स्थानीय लोगों की 16 मांगों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खनन कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया था। बुधवार को आंदोलनकारियों से मुलाकात करने नवनिर्वाचित सांसद प्रतिभा धानोरकर पहुंची।
सांसद के आने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी वहां मौजूद रहे। विविध मांगों को लेकर खान के मैनेजर शिवप्रसाद और आंदोलनकारियों के बीच बातचीत चल रही थी। चर्चा के दौरान प्रदर्शनकारियों और मैनेजर के बीच नोकझोंक हुई और फिर सांसद प्रतिभा धानोरकर के भाई प्रवीण काकड़े के साथ आए कार्यकर्ताओं ने मैनेजर शिवप्रसाद की पिटाई कर दी।
आंदोलन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। वहीं हंगामे के बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज शुरू किया। वहीं इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खदान में काम बंद करा दिया है। इसी के साथ कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि, जब तक मांग नहीं मानी जाएगी खदान में काम शुरू नहीं होगा।
सांसद और पुलिस के सामने हुई मारपीट
जिस समय खदान के मैनेजर के सामने मारपीट की गई। उस समय वहां नवनिर्वाचित सांसद धानोरकर और पुलिस भी मौजूद रही। यही नहीं इस दौरान सांसद धानोरकर के भाई ने मैनेजर के साथ गाली-गलौच की। वहीं घटना के बाद खदान में काम करने वाले अधिकारीयों में रोष का माहौल है। अधिकारीयों ने सांसद के भाई सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है

admin
News Admin