रावत गोलीकांड मामले में जिला बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोहर पाऊणकर से पूछताछ

रिपोर्ट बाय: पवन झबाड़े
चंद्रपुर: जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष संतोष रावत को गोली मारने के मामले में जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष मनोहर पाऊणकर से पूछताछ की गई है. इस फायरिंग मामले में कुछ लोगों के नाम लगातार सामने आ रहे हैं. इनमें बैंक के पूर्व चेयरमैन पाऊणकर का नाम भी शमिल है।
पुलिस ने बीते शुक्रवार को पौनकर को पूछताछ के लिए बुलाया था। फायरिंग मामले में उससे पूछताछ की गई। दिलचस्प बात यह है कि जानकारी सामने आई है कि पाऊणकर के नौकर से भी पूछताछ की गई। इस मामले में जब जिला पुलिस अधीक्षक रवींद्र सिंह परदेसी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जारही है उसमें पाऊणकर का नाम भी शमिल। आगे की जांच शुरु है।

admin
News Admin