Chandrapur: केसरघट स्थित हनुमान मदिर में चोरी, दो किलो चांदी के गहने ले उड़े चोर

चंद्रपुर: चंद्रपुर मूल मार्ग पर केसलाघाट स्थित हनुमान मंदिर में रात के समय चोरी की घटना हुई। चोरों ने मंदिर का शीशा और ग्रिल तोड़ कर 2 किलो चांदी के आभूषण चुरा लिये। इस मामले में मूल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर पंचनामा किया है।
चोरी के समय मंदिर में कोई नहीं होने के कारण चोर आसानी से चोरी कर सके। पुलिस को मौके से कुछ अहम सबूत मिले हैं। पुलिस के मुताबिक चोर चोरी करने के लिए जंगल के रास्ते से मंदिर में घुसे होंगे। पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
इन मंदिरों की सुरक्षा के लिए और भी उपाय किये जाने की जरूरत है। मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जंगल के रास्तों पर पुलिस गश्त बढ़ाई जाए। इस घटना से मंदिर के श्रद्धालुओं में डर का माहौल है। मांग है कि पुलिस चोरों को जल्द गिरफ्तार करे।

admin
News Admin